झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः टिनप्लेट काली मंदिर के पास स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत - सिदगोड़ा

जमशेदपुर शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट काली मंदिर चौक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक सिदगोड़ा के क्रॉस रोड नंबर 4 के रहने वाला है. हादसा इतना जबर्दस्त था कि युवक का हेलमेट भी टूट गया था.

road accident in jamshedpur near kali mandir
टिनप्लेट काली मंदिर के पास स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Mar 24, 2021, 8:00 AM IST

जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट काली मंदिर चौक के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक सिदगोड़ा के क्रॉस रोड नंबर 4 के रहने वाला है. उसकी पहचान संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के नेशनल हाइवे का हाल, 21 वर्षों में कैसे दोगुना हो गया राज्य में एनएच का दायरा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


स्थानीय पुलिस के मुताबिक दुर्घटना मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे उस वक्त हुई, जब युवक बाइक से अपने दफ्तर से घर लौट रहा था. इस बीच एक स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार का हेलमेट भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादस के चलते सिर और चेहरे पर उससे गंभीर चोटें आईं. इसकी वजह से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि उसे टिनप्लेट अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे यहां मृत घोषित कर दिया. युवक न्यूवको कंपनी में कार्यरत था. इधर गोलमुरी थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति को थाने ले आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details