जमशेदपुरः जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, इंदिरा आवास, भीमराव अंबेडकर आवास, एसबीएम ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े. समीक्षा के क्रम में दीदी बाड़ी योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रखंड वार सूची उपलब्ध नहीं कराने पर जेएसएलपीएस डीपीएम को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया तथा दीदी बाड़ी में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण बीपीओ चाकुलिया, जमशेदपुर, पटमदा के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया.
साथ ही 18 दिसंबर 2020 तक दीदी बाड़ी, सोक पीट, टीसीबी, आंगनबाड़ी सेंटर निर्माण, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान समतलीकरण, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना, कुआं/डोभा निर्माण आदि योजना की प्रगति हेतु 18 दिसंबर तक का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.
मनरेगा के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी 60% करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया साथ ही ससमय मजदूरी भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया. रिजेक्ट ट्रांजेक्शन को पुनः एफपीओ करने का निदेश देते हुए कहा गया कि 15 दिसंबर तक यह कार्य पूर्ण करें. मनरेगा फेज वन योजना को 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा फेज दो में तेजी लाते हुए 98% तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश 31 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया गया, सोशल ऑडिट का एटीआर 1 सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया.
प्रधानमंत्री आवास योजना में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले बीडीओ बहरागोड़ा एवं प्रखंड समन्वयक को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी स्वीकृत आवास के लाभुकों को फर्स्ट इंस्टॉलमेंट निर्गत करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ मुसाबनी को भूमिहीन लाभुकों को जल्द से जल्द सरकारी भूमि उपलब्ध कराने, बंदोबस्ती के तहत दिया गया . भीमराव अंबेडकर आवास योजना के समीक्षा के क्रम में धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कुल 50 लंबित आवासों को एक माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया .