जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही चुनावी तिथि घोषित नहीं हुई है. लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर बुधवार को जिला उपायुक्त कार्यालय के समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जिला एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, एएसपी अभियान, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विकास पदाधिकारी, डीएसपी और जिले के तमाम थानों के थानेदार उपस्थित थे.
वहीं, बैठक में डीसी और एसएसपी ने संयुक्त रूप से मौजूद पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए. इस संबंध में डीसी रविशंकर शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह बैठक की गई, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि चुनाव में आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उस पर भी कई निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए.