जमशेदपुर: रेल मंत्रलाय की ओर से 1 जून से सौ जोड़ी ट्रेन चलाये जाने की घोषणा हुई है, जिसके बाद से चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरक्षित टिकट के लिए टिकट आरक्षण काउंटर खोला गया है.
यात्रियों की सुविधा का ख्याल
कोविड-19 को लेकर किये गए लॉकडाउन के करीब 60 दिन बाद भारत सरकार रेल मंत्रालय की ओर से सौ जोड़ी यानी दो सौ ट्रेन 1 जून से चलाने की घोषणा की गई है. पहले ट्रेन में सफर के लिए सिर्फ ई-टिकट के जरिये सफर करने के लिए कहा गया था, लेकिन यात्रियों की सुविधा को लेकर चुनिंदा शहरों में आरक्षित टिकट के लिए आरक्षण काउंटर खोला गया है, जिसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 10 रेलवे स्टेशन के अलावा टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरक्षण केंद्र खोला गया है.
ये भी पढ़ें-रांची: हिंदपीढ़ी में बहन की शादी की तैयारी में थे 3 भाई, आग ने मचा दी तबाही
आरक्षण केंद्र का जायजा
आरक्षण केंद्र सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा. आरक्षित टिकट के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत जनता मास्क पहनकर टिकट ले रही है. इस दौरान काउंटर में रेल कर्मी मास्क और हैंड गल्वस पहन कर काम कर रहे है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने आरक्षण केंद्र का जायजा लिया. टाटानगर रेलवे के एरिया मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि लंबी दूरी के लिए चार ट्रेनें टाटानगर से होकर गुजरेगी, जबकि बिहार के लिए टाटा-दानापुर ट्रेन टाटानगर स्टेशन से ही खुलेगी. सभी ट्रेनों का परिचालन पहले के निर्धारित समय से होगा.
मास्क पहनकर करना होगा सफर
यात्रियों को ट्रेन में सफर करने से डेढ़ घंटे पहले स्टेशन में आना होगा. सबका थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें ट्रेन में जाने की अनुमति मिलेगी. जिनका तबीयत अस्वस्थ्य पाया जाएगा वो सफर नही करेंगे. यात्रियों को मास्क पहनकर सफर करना है. ट्रेन में ड्राई फूड और पानी का बोतल उपलब्ध होगा. आरक्षण केंद्र में मौजूद चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर ने बताया कि ई-टिकट के अलावा काउंटर से आरक्षित टिकट लेने वालों की संख्या अभी कम है. सिर्फ आरक्षित टिकट ही दिए जा रहे है.