जमशेदपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के उद्देश्य से आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन की अवधि के दौरान जरूरतमंद, गरीब, असहाय लोगों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों एवं संरक्षको की एक बैठक संपन्न हुई.
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में आप सभी के सहयोग से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराया जा रहा है. यह आगामी 3 मई तक जारी रहेगा इसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेविओं द्वारा जरूरतमंद, गरीब, भूखे लोगों को खाद्य सामग्री एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में यदि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र का चयन करके उसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम को उपलब्ध करा दें जिससे एक क्षेत्र में एक ही स्वयंसेवी संगठन बेहतर ढंग से लोगों को सेवा कर सके.