झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थम नहीं रहा टाटा मोटर्स में मंदी का सिलसिला, ब्लॉक क्लोजर का सर्कुलर जारी - जमशेदपुर में भी मंदी का खासा असर

देशभर में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है. जमशेदपुर में भी मंदी का खासा असर लगातार देखा जा रहा है. इसी कड़ी में टाटा मोटर्स में एक दिन का और ब्लॉक क्लोजर का सर्कुलर जारी किया गया है.

टाटा मोटर्स वर्कर्स

By

Published : Oct 4, 2019, 9:01 PM IST

जमशेदपुरः मंदी की मार से जूझ रही टाटा मोटर्स में एक दिन का और ब्लॉक क्लोजर का सर्कुलर जारी किया गया है. अक्टूबर महीने में 1 अक्टूबर को ब्लॉक क्लोजर था, जिसके बाद कंपनी के नए फरमान के मुताबिक अक्टूबर माह में पांच दिन अब कंपनी बंद रहेगी.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-धनबाद में ऑटो चालक पर उतरा पुलिस का गुस्सा, बात नहीं मानी तो सरेआम की पिटाई

टाटा मोटर्स के उत्पादन में आई कमी के बाद कंपनी को बार-बार क्लोजर लेना पड़ रहा है. टाटा कंपनी प्रति महीने पंद्रह हजार से ज्यादा गाड़ियां बनाती थी. लेकिन इस बार अगस्त महीने में तीसरी बार ब्लॉक क्लोजर की गई है. इस क्लोजर के दौरान कर्मचारियों का पर्सनल लीव का पचास फीसदी हिस्सा कंपनी की ओर से काटा जाएगा. चार दिन के ब्लॉक क्लोजर में कंपनी दो दिनों का पैसा देती है और दो दिनों की छुट्टी काटती है. इसमें सीधे तौर पर कंपनी और मजदूरों को इसका वहन करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details