झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में नहीं निकाली जाएगी रथ यात्रा, भगवान जगन्नाथ की पारंपरिक ढंग से हुई पूजा - जमशेदपुर में रथ यात्रा पर कोरोना का असर

पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस को सबसे बड़ा हथियार माना जाता है. इसी को देखते हुए जमशेदपुर में इस बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी. सिर्फ पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की जाएगी.

Rath Yatra of Lord Jagannath will not come out in Jamshedpur
भगवान जगन्नाथ की पूजा

By

Published : Jun 23, 2020, 12:42 AM IST

Updated : Jul 15, 2020, 5:17 PM IST

जमशेदपुर: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा इस बार जमशेदपुर में नहीं निकाली जाएगी. हालांकि गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदिर के पास इसे जरूर निकाली जाएगी, लेकिन इसमें खास ही लोग शामिल होंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. रथ का सजाने का काम अंतिम रूप दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ भगवान जगन्नाथ महाप्रभु का नेत्र उत्सव संस्कार संपन्न हुआ. उसके बाद ऋ्रंगार आरती और 56 भोग लगाया गया.
इस सबंध में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि वैश्विक संकट को देखते हुए पारंपरिक तरीके से विधि विधान के साथ अनुष्ठान संपन्न किया जा रहा है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ से वैश्विक महामारी से निजात दिलाने और विश्व शांति की कामना की.

इसे भी पढे़ं:-पंचायत प्रतिनिधियों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- चीन को आर्थिक रुप से कमजोर करना है

जमशेदपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा कोरोना काल के कारण नहीं निकाली जाएगी. रांची में भी इस बार जगन्नाथ यात्रा नहीं निकाली जाएगी. जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित इस्कॉन मंदरि में पूरे विधि विधान के साथ भगवान जगन्नाथ का नेत्र उत्सव संस्कार संपन्न किया गया.

Last Updated : Jul 15, 2020, 5:17 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details