जमशेदपुरः गुरूवार को बिहार के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के नेता इकबाल अंसारी ने शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा करते हुए महानगर अध्यक्ष मो. रजी उल्लाह खान को प्रदेश अध्यक्ष की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा. बिहार सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री और आरजेडी नेता मो. जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि बिहार में सरकार नहीं IAS का राज चल रहा है. इस मौके पर आरजेडी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अंबिका बनर्जी के अलावा पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
कोरोना पर आरजेडी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कोविड ने बिहार सरकार के विकास की खोली पोलः पूर्व मंत्री RJD
गुरूवार को बिहार के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के नेता जावेद इकबाल अंसारी ने जमशेदपुर शहर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में बिहार की स्थिति बदतर हो गई है और कोविड ने बिहार में नीतीश सरकार के किए गए विकास के नकाब को उजागर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-सीएम आवास में और 22 लोगों को हुआ कोरोना, कुल 39 लोग हुए संक्रमित
बिहार में सरकार की नहीं IAS का राज
बता दें कि आरजेडी नेता इकबाल अंसारी बिहार में बांका से 3 बार विधानसभा चुनाव जीत कर बिहार सरकार में 2 बार मंत्री रह चुके है. बिहार के पूर्व मंत्री आरजेडी नेता इकबाल अंसारी ने कहा है कि बिहार की व्यवस्था के कारण बाहर से आए प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में सरकार की नहीं IAS का राज है और मुख्यमंत्री उन्हीं के इशारों पर चल रहे है. सुशांत सिंह मामले में कहा है कि जो घटना घटी है वह शर्मनाक है. बिहार के एसपी को क्वॉरेंटाइन कर महाराष्ट्र पुलिस ने जांच में बाधा डाला है, जो एक दुर्भाग्यपूर्ण है. यह इस बात का संकेत है कि दाल में कुछ काला है. अब सीबीआई की जांच में सच सामने आ जाएगा.