झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाथरस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग, उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र - जमशेदपुर में हाथरस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग

जमशेदपुर शहर में राष्ट्रीय दलित एकता मंच के बैनर तले झारखंड के पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में मृतिका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.

Rashtriya Dalit Ekta Manch handed over demand letter to
राष्ट्रीय दलित एकता मंच

By

Published : Oct 6, 2020, 5:01 PM IST

जमशेदपुर: शहर में उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर सड़कों पर आक्रोश देखा जा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय दलित एकता मंच के मुख्य संरक्षक झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां सैकड़ों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ जिला उपायुक्त पहुंचे, जहां उन्होंने हाथरस घटना में मृतिका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है.

जानकारी देते पूर्व मंत्री

यूपी पुलिस कर रही है भेदभाव

पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने बताया है कि हाथरस मामले में यूपी सरकार भेदभाव कर रही है. एक तरफ भाजपा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाव का नारा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना घट रही है. भाजपा सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है. चुनाव के दौरान दलित परिवार को हिंदूवादी कहकर वोट देने का काम करती है वहीं दलितों के साथ अत्याचार भी किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं, किसी तरह की भ्रामक सूचना पर न करें विश्वास: जगरनाथ महतो

उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र

पूर्व मंत्री ने कहा है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच हो और आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. इस मामले में न्याय की मांग को लेकर उन्होंने देश के राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को मांग पत्र भी सौंपा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details