झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: आंध्र भक्त मंदिर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, महिलाओं ने दिखाई कलाकारी - आंध्र भक्त मंदिर

आंध्र भक्त मंदिर में भोगी के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 87 लड़कियों और महिलाओं ने भाग लिया. 40 मिनट तक चली इस प्रतियोगिता में शामिल माहिलाओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई. सभी विजेताओं को मंदिरम कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

Rangoli competition at Andhra Bhakt Temple
रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 14, 2021, 1:46 PM IST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर के आंध्र भक्त मंदिर में गुरुवार को भोगी के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार किया गया है. मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में 87 महिलाओं ने भाग लिया.

प्रतियोगिता का आयोजन तीन ग्रुप में किया गया. पहले ग्रुप में 5-11 वर्ष की बच्चियां, दूसरे ग्रुप में 12-18 वर्ष की लड़कियां और तीसरे ग्रुप में 18 और उससे अधिक उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया. चालीस मिनट तक चली इस प्रतियोगिता में शामिल माहिलाओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगोली बनाई.

रंगोली प्रतिगोगिता के बाद जज निशा, वाणी, के आर कल्याणी और मीणा ने विजेताओं की घोषणा की. ग्रुप ए में जी भूमिका को पहला, टी प्रिया सोनी को दूसरा और रिया सोनी को तीसरा स्थान मिला. ग्रुप बी में जी जयश्री को पहला, के ट्विंकल श्रुति को दूसरा और पिकीं गोडसरा को तीसरा स्थान मिला. ग्रुप सी में पुष्पावल्ली पहले, ए विजय लक्ष्मी दूसरे और वी सरला तीसरे स्थान पर रहीं. सभी विजेताओं को मंदिरम कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details