जमशेदपुरः कोरोना को लेकर लॉकडाउन में रामनवमी की पूजा अर्चना की गई है. जमशेदपुर में सोशल डिस्टेंस बनाकर डंका बजाया गया. जिसमें बच्चों ने लाठियां भांजी है. आजादी से पूर्व से रामनवमी पूजा करने वाले अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष ने बताया है कि पहली बार कम संख्या में डिस्टेंस बनाकर पूजा कर रहे है कोरोना को लेकर इस बार अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस के साथ मना रामनवमी, बच्चों ने भांजी लाठियां - Ramnavmi celebrates lockdown
जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में रामनवमी की पूजा करने वाला अखाड़ा कमिटी ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस बनाकर पूजा की है. इस दौरान कम संख्या में लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर पूजा में शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने जमकर लाठियां भांजी है.
ये भी पढ़ें-बाजार में नहीं लगे भीड़, स्लीपर पहने ही हाथ में छड़ी लिए निकल पड़े DC-SP
पूजा के दौरान चिंहित किये घेरा बंदी में डंका वालों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर डंका बजाया है. इस दौरान बच्चों ने जमकर लाठियां भांजी है. 1937 से रामनवमी की पूजा करने वाले अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष बैजू शर्मा ने बताया है कि कोरोना को लेकर इस बार कम संख्या में लोग पूजा में शामिल हुए है. पहली बार इस तरह की बंदी में पूजा किया जा रहा है और हम सोशल डिस्टेंस का पालन कर पूजा कर रहे है. भगवान से यही प्रार्थना किये है कि देश से यह महामारी खत्म हो और आने वाले दिनों में सभी उत्साह के साथ पूजा कर सके. उन्होंने बताया है कि कोरोना को लेकर इस बार रामनवमी विसर्जन जुलूस नही निकाला जाएगा.