झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस के साथ मना रामनवमी, बच्चों ने भांजी लाठियां - Ramnavmi celebrates lockdown

जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में रामनवमी की पूजा करने वाला अखाड़ा कमिटी ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस बनाकर पूजा की है. इस दौरान कम संख्या में लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर पूजा में शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने जमकर लाठियां भांजी है.

Ramnavmi
झांकी के दौरान लोग

By

Published : Apr 2, 2020, 8:24 PM IST

जमशेदपुरः कोरोना को लेकर लॉकडाउन में रामनवमी की पूजा अर्चना की गई है. जमशेदपुर में सोशल डिस्टेंस बनाकर डंका बजाया गया. जिसमें बच्चों ने लाठियां भांजी है. आजादी से पूर्व से रामनवमी पूजा करने वाले अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष ने बताया है कि पहली बार कम संख्या में डिस्टेंस बनाकर पूजा कर रहे है कोरोना को लेकर इस बार अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

देखें पूरी खबर
नोबल कोरोना वायरस को लेकर देश मे लॉकडाउन किया गया है, लॉकडाउन में इस बार रामनवमी की पूजा की जा रही है. मंदिरों में कम संख्या में लोग पूजा में शामिल हुए है. वहीं रामनवमी अखाड़ा कमिटी भी सरकार के निर्देश का पालन कर रामनवमी की पूजा की है. जुगसलाई क्षेत्र में 1937 से रामनवमी अखाड़ा कमिटी द्वारा निकाले जाने वाला अखाड़ा जुलूस काफी चर्चित है.
सोशल डिस्टेंस के साथ मना रामनवमी

ये भी पढ़ें-बाजार में नहीं लगे भीड़, स्लीपर पहने ही हाथ में छड़ी लिए निकल पड़े DC-SP



पूजा के दौरान चिंहित किये घेरा बंदी में डंका वालों ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर डंका बजाया है. इस दौरान बच्चों ने जमकर लाठियां भांजी है. 1937 से रामनवमी की पूजा करने वाले अखाड़ा कमिटी के अध्यक्ष बैजू शर्मा ने बताया है कि कोरोना को लेकर इस बार कम संख्या में लोग पूजा में शामिल हुए है. पहली बार इस तरह की बंदी में पूजा किया जा रहा है और हम सोशल डिस्टेंस का पालन कर पूजा कर रहे है. भगवान से यही प्रार्थना किये है कि देश से यह महामारी खत्म हो और आने वाले दिनों में सभी उत्साह के साथ पूजा कर सके. उन्होंने बताया है कि कोरोना को लेकर इस बार रामनवमी विसर्जन जुलूस नही निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details