जमशेदपुरः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि केंद्रीय मंत्री एक जननेता थे, उनके निधन से मर्माहत हूं. उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. उनके निधन से भारतीय राजनीति में जो शून्य आया है, उसकी भरपाई संभव नहीं है. ईश्वर उनके परिजनों को पीड़ा सहने की शक्ति दे. भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी समेत कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी संवेदना जताई है.
रघुवर दास ने कहा कि रामविलास पासवान ने हमेशा वंचितों-पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ी. रामविलास पासवान का झारखंड से विशेष लगाव था. झारखंड में हमारी सरकार के दौरान केंद्र में उन्होंने अपने मंत्रालय की हर योजना का लाभ झारखंड को उपलब्ध कराने में व्यक्तिगत रूचि दिखाई. कोरोना काल में उन्होंने "देश में कोई गरीब भूखा न सोए" इस संवेदना के साथ कार्य किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
वंचित वर्ग के स्वर थे पासवान : कुणाल
केंद्रीय मंत्री रामविलास के देहावसान पर शोक व्यक्त करते हुए झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि यह खबर हृदय को भेदने वाली है, उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अवसान है, वे भारतीय राजनीति वंचित वर्ग के स्वर थे.
देश ने वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध नेता को खोया : दिनेश कुमार
केंद्रीय मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि स्तब्धकारी सूचना से मन व्यथित हैं. वे गरीब, वंचित वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने वाले जननेता थे.