जमशेदपुर:राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अंतर्गत चाकुलिया गौशाला के अध्यक्ष रहे और जमशेदपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी दिवंगत पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला के परिजनों को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
दिवंगत पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला साल 1992 में अयोध्या आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के साथ सक्रिय थे. अयोध्या आंदोलन के समय दिवंगत पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. वो जाने-माने गौ-सेवक भी रहे. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से झुनझुनवाला परिवार से किसी एक सदस्य को समारोह में शामिल होने के लिए टेलीफोन के माध्यम से आमंत्रित किया गया है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन समारोह होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे.