झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिवंगत पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला के परिजनों को न्योता, राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे परिजन - दिवंगत पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला के परिजनों को मिला राम मंदिर भूमि पूजन समारोह का न्योता

रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर हर कोई काफी खुश है. पूरी अयोध्या तैयारी और खुशियों से सराबोर है. 5 अगस्त को होने वाले राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला निवासी दिवंगत पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला के परिजनों को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

ram mandir bhoomi pujan invitation sent to family of late Jhunjhunwala in jamshedpur
ram mandir bhoomi pujan invitation sent to family of late Jhunjhunwala in jamshedpur

By

Published : Aug 2, 2020, 4:44 PM IST

जमशेदपुर:राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित करने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अंतर्गत चाकुलिया गौशाला के अध्यक्ष रहे और जमशेदपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी दिवंगत पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला के परिजनों को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

दिवंगत पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला

दिवंगत पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला साल 1992 में अयोध्या आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष अशोक सिंघल के साथ सक्रिय थे. अयोध्या आंदोलन के समय दिवंगत पुरूषोत्तम दास झुनझुनवाला विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे. वो जाने-माने गौ-सेवक भी रहे. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से झुनझुनवाला परिवार से किसी एक सदस्य को समारोह में शामिल होने के लिए टेलीफोन के माध्यम से आमंत्रित किया गया है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन समारोह होगा. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

झारखंड से भेजी गई है पवित्र मिट्टी

राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारी अयोध्या में जोर-शोर से चल रही है. मंदिर के भूमि पूजन समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे. 5 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए देश के पवित्र स्थलों की मिट्टियां जुटाई गई हैं, इनमें झारखंड के कई पवित्र स्थानों की मिट्टी अयोध्या भेजी गई है. पूरे देश के राम भक्तों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए देश के सभी इलाकों के मंदिरों की मिट्टी और नदियों, धार्मिक महत्व कुंडों का पवित्र जल अयोध्या पहुंचाया गया है. झारखंड के भी मंदिर और सरनास्थल की मिट्टी अयोध्या भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details