जमशेदपुरः देश की आजादी पर्व स्वतंत्रता दिवस पर नक्सलियों द्वारा काला दिवस मनाने की सूचना पर रेलवे हाई अलर्ट पर है. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत रेलवे ट्रैक, स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की जवानों की विशेष तैनाती की गई है.
रेलवे ने जारी किया हाई अलर्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को नक्सलियों द्वारा काला दिवस मनाने की तैयारी में है जिसके तहत नक्सलियों द्वारा सरकारी भवनों पर पोस्टरबाजी और रेल सम्पति को नुकसान पहुंचाने की तैयारी है.
खुफिया विभाग को नक्सलियों द्वारा झारखंड व ओडिसा में काला दिवस मनाने की सूचना मिली है, जिसकी सूचना मिलने पर झारखंड व ओडिसा में रेलवे ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.
इसके तहत चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत रेलवे ट्रैक,सभी स्टेशन, ट्रेन, प्लेटफार्म की सुरक्षा के लिए फोर्स को जगह जगह तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्टः ऑटो चालकों पर गहरा रहा आर्थिक संकट, यात्री न मिलने से परेशान
टाटानगर स्टेशन में संख्या बल में आरपीएफ जवानों को अलग-अलग जगहों पर तैनाती की गई है जिसका नेतृत्व दो से तीन अधिकारी करेंगे. सुरक्षा की टीम में आरपीएसएफ की टीम भी शामिल रहेगी, जो पूरी तरह से तैयार रहेगी और हालात से अचानक निपटने के लिए निर्देश मिलते ही मूवमेंट करेगी.
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीनी, डांगवापोसी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, बंडामुंडा, राउरकेला झारसुगुड़ा, आसनबनी, आदित्यपुर, कांड्रा, राजखरसांवा, विमलागढ़, चाईबासा व बांसपानी में सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
नक्सलियों की किसी भी वारदात से निपटने के लिए जीआरपी-आरपीएफ व आरपीएसएफ की टुकड़ी को बीपी जैकेट, वॉकी टॉकी, हेलमेट सहित अन्य जरुरी हथियार देकर विभिन्न क्षेत्रों में तैनाती कर दी गई है.