जमशेदपुरःचक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय साहू और सीनियर डीसीएम भाष्कर से जमशेदपुर परिसदन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने चाकुलिया- बुडामारा रेल लाइन, हल्दीपोखर-रायरंगपुर रेल लाइन के उन्नयन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. डीआरएम ने राज्यपाल को आश्वासन दिया कि जो भी कार्य हो रहे हैं उसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
राज्यपाल ने जमशेदपुर के रेलवे अधिकारियों से की मुलाकात, रेलवे के कार्यों की ली जानकारी
चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम विजय साहू और सीनियर डीसीएम भाष्कर ने जमशेदपुर परिसदन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्पाल को बनगिरिपोसी क्योंझर लाइन, गिरमहिसानी-बदामपहाड़ लाइन को लेकर जानकारी दी.
राज्यपाल से रेलवे अधिकारियों ने की मुलाकात,
इसे भी पढ़ें-राज्यपाल ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास का किया उद्घाटन, रेलवे विकास निगम ने CSR के तहत बनाया है छात्रावास
इस दौरान बनगिरिपोसी क्योंझर लाइन, गिरमहिसानी-बदामपहाड़ लाइन को बनाने को लेकर चर्चा हुई. राज्यपाल ने रायरंगपुर में टाटानगर में रुकने वाली ट्रेन को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की. डीआरएम की ओर से आश्वस्त किया गया कि सभी कार्य शीघ्र ही होंगे. इस दौरान राज्यपाल ने सभी कार्यों को तयसीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.