जमशेदपुरः सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की और क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की. बैठक में महतो ने टाटा से बक्सर के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत कराने की मांग की. महतो ने कहा टाटा से गया, मुगलसराय, बक्सर ,आरा होते हुए दानापुर तक एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत करने की भी मांग की.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिला सांसद विद्युत वरण महतो, टाटा से बक्सर ट्रेन चलाने की मांग - रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान महतो ने टाटा से बक्सर ट्रेन सेवा शुरू करने और चाकुलिया बुड़ामारा रेलवे लाइन का काम तेज कराने की मांग की.
इस पर रेल मंत्री ने पदाधिकारियों को सांसद विद्युत वरण महतो की मांगों पर गौर करने का निर्देश दिया. रेल मंत्री के सचिव वेद प्रकाश ने इस संबंध में एक अन्य सुझाव देते हुए कहा कि रांची से जो ट्रेन आरा तक जा रही है, उस ट्रेन को टाटा तक विस्तारित किया जा सकता है. इस पर सांसद महतो ने कहा कि वे इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करें और बक्सर के लिए सीधी रेल सेवा यथाशीघ्र कैसे प्रारंभ हो इसे सुनिश्चित करें. रेल मंत्री ने सांसद महतो को आश्वस्त किया कि वे सभी पदाधिकारियों को इस बाबत समुचित निर्देश जारी करेंगे.
इसके अतिरिक्त सांसद महतो ने टाटा से जम्मूतवी, टाटा एलेप्पी, टाटा एलटीटी ट्रेन को पुनः प्रारंभ करने की भी मांग की. साथ ही टाटा से बेंगलुरु के लिए एक नई सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की भी मांग की.
चर्चा के क्रम में सांसद महतो ने हटिया हावड़ा एक्सप्रेस का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव करने एवं उत्कल एक्सप्रेस का रखा माइंस स्टेशन पर ठहराव करने की अपनी पुरानी मांग दोहराई.
इसके अलावा सांसद महतो ने टाटा से जयपुर एवं टाटा से भागलपुर ट्रेन सेवा की मांग की आवश्यकता को भी रेखांकित किया.
बैठक के अंत में सांसद महतो ने चाकुलिया बुड़ामारा रेलवे लाइन का काम झारखंड क्षेत्र में बाधित है उसे पुनः प्रारंभ करने के लिए कहा. सांसद महतो ने रेलमंत्री को सूचित किया कि चाकुलिया बुड़ामारा रेलवे लाइन पर झारखंड क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण का काम बाकी है, इस कारण से यह कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है. उन्होंने रेल मंत्री से आग्रह किया कि वे इस संबंध में राज्य सरकार से वार्ता कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. रेल मंत्री ने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से पत्राचार करेंगे.