झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand News: कुड़मी समाज के आंदोलन ने पकड़ा ने जोर, दक्षिण पूर्व रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनें रद्द की, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर कुड़मी समाज के लोग उग्र आंदोलन कर रहे हैं. इसलिए एहतियातन रेलवे ने सैकड़ों ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसलिए यात्रा पर निकलने से पहले रेल यात्री देख लें पूरी लिस्ट.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-April-2023/jh-eas-02-train-img-jh10003_08042023162305_0804f_1680951185_1036.jpg
Railway Canceled More Than Hundred Trains

By

Published : Apr 8, 2023, 7:37 PM IST

जमशेदपुर:कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के लोगों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा. वहीं आंदोलन के चलते आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल की ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा. कुड़मी समाज के आंदोलन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने नौ अप्रैल से तीन दिनों के लिए सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी है. इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढे़ं-कुड़मी आंदोलन का असर: बहरागोड़ा एनएच पर 35 किमी जाम, ट्रेन सेवा चरमराई, बेहाल हैं चालक-खलासी, डीसी बोलीं- अभी दिखवाते हैं

पांच अप्रैल से जारी है कुड़मी समाज का आंदोलनः कुड़मी को अनुसूचित जाति-जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कुड़मी समाज के लोगों का आंदोलन पांच अप्रैल से जारी है. इसके तहत आंदोलनकारियों ने आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल के रेल मार्ग और सड़क मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया है. वहीं इस आंदोलन की वजह से चक्रधरपुर रेल मंडल को आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं, हावड़ा-मुंबई मेन लाइन की ट्रेन सेवा बाधित होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अब तक आंदोलनकारियों के साथ कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हो पाई है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्दः12021 एचडब्ल्यूएच-बीबीएन जेएसएचटी नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12022 बीबीएन-एचडब्ल्यूएच जेएसएचटी नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12102 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द रहेगी, 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12261 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द रहेगी, 12262 एचडब्ल्यूएच-सीएसएमटी-डीआरएनटी 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द रहेगी, 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12813 टाटा-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12814 हावड़ा-टाटा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12819 भुवनेश्वर-आवत एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द रहेगी, 12827 हावड़ा-पीआरआर एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12828 पीआरआर-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12833 आदि-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12834 हावड़ा-आदि एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधितः 12860 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस अप्रैल को रद्द रहेगी, 12871 हावड़ा-तिग एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 12872 तिग-हावड़ा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 12875 पुरी-आवत एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 12876 आवत-पुरी एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 12883 एसआरसी-पीआरआर एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 12884 पीआरआर-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13287 दुर्ग-राजपब एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13288 राजपब-दुर्ग एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी, 13302 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13351 धनबाद-आलप एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13352 आल्प-धनबाद एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 13511 आसन-टाटा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 13512 टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 18005 हावड़ा-जदब एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18006 जेडीबी-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18011 हावड़ा-सीकेपी एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 18012 सीकेपी-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18013 हावड़ा-बक्सर एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 18014 बक्सर-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी.

नौ अप्रैल और 10 अप्रैल को अधिकतर ट्रेनें कैंसिलः 18019 जेजीएम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18020 धनबाद-जगमु मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18029 लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 18030 एसएचएम-एलटीटी एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 18033 हावड़ा-जीटीएस एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18034 जीटीएस-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18035 केजीपी-एचटीई एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18036 हटे-खड़गपुर एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18085 केजीपी-आरएनसी मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18086 आरएनसी-केजीपी मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18115 गोमो-सीकेपी मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18116 सीकेपी-गोमो मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18181 टाटा-द एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 18182 टाटा-टाटा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 18183 टाटा-डीएनआर एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18184 धनरा-टाटा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18615 हावड़ा-हटे एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18616 हटे-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द,

इन ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावितः 22605 पीआरआर-वीएम एक्सप्रेस को 10 अप्रैल को रद्द, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 22861 हावड़ा-केबीजे एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 22862 केबीजे-हावड़ा एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 28181 टाटा-कीर एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 28182 कीर-टाटा एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 15028 गोरखपुर-हटे एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18623 आईपीआर-एचटीई एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13319 डीएमकेए-आरएनसी एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13304 रांची-धनु एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 12818 आवत-हटे एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 02831 डीएचएन-बीबीएस टीओडी 10 अप्रैल को रद्द, 02832 बीबीएस-डीएचएन टीओडी नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 03253 पीएनबीई-एससी टीओडी 10 अप्रैल को रद्द, 05672 RNC-KYQ TOD नौ अप्रैल को रद्द, 12019 एचडब्ल्यूएच-आरएनसी एसएचटी 10 अप्रैल को रद्द, 12020 आरएनसी-एचडब्ल्यूएच एसएचटी 10 अप्रैल को रद्द, 12365 पीएनबीई-आरएनसी जेएसएचटी नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 12366 आरएनसी-पीएनबीई जेएसएचटी नौ और 10 अप्रैल को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों का परिचालन बंदः12767 नेड-एसआरसी एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 12817 हटे-आवत एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 12825 रांची-आवत एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 13303 ध्न-राकां एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 13320 आरएनसी-डीएमकेए एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13403 आरएनसी-बीजीपी एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 13404 बीजीपी-राकां एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 13426 सेंट-एमएलडीटी एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 13503 बवाना-हटे मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 13504 हटे-बना मेमू एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 15021 एसएचएम-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 अप्रैल को रद्द, 15027 हटे-गोरखपुर एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 15629 टीबीएम-शट्ट एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 15930 एनटीएसके-टीबीएम एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 17006 हैदराबाद एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 17322 जेएसएमई-वीएसजी एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 18010 एआई-एसआरसी एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 18601 टाटा-हटे एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18602 हटे-टाटा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18604 गोडा-राकां एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द रहेगी.

11 अप्रैल तक कई ट्रेनें कैंसिलः18603 रांची-गोदा एक्सप्रेस 11 अप्रैल को रद्द, 18619 रांची-गोदा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18620 गोडा-राकां एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18621 पटना-हटे एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18622 हटे-पीएनबीई एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18624 एचटीई-आईपीआर एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18625 पीआरएनसी-एचटीई एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18626 पटना एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18627 हावड़ा-राकां एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को रद्द, 18639 रांची-आरा एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 18640 आरा-राकांपा एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 20818 एनडीएलएस-बीबीएस राजधानी नौ अप्रैल को रद्द, 20821 जेबीपी-एसआरसी हमसफर 10 अप्रैल को रद्द, 20840 एनडीएलएस-आरएनसी राजधानी 10 अप्रैल को रद्द, 20972 उड्ज़-शम एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 22806 आवत-बीबीएस एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 22857 श्रीनगर-आवत एक्सप्रेस 10 अप्रैल को रद्द, 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस नौ अप्रैल को रद्द, 22906 एसएचएम-ओखा एक्सप्रेस 11 अप्रैल को रद्द रहेगी.

ये भी पढे़ं-Trains Cancelled List: कुड़मी आंदोलन के कारण देश भर में 100 से अधिक ट्रेनें हुईं रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्टः12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस नौ अप्रैल को टाटा से निकलती है, 18030 एसएचएम-एलटीटी एक्सप्रेस नौ अप्रैल को एस/टाटा से निकलती है, 18477 पुरी-यनार एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल को एसबीपी-जेएसजीआर-आईबी से डायवर्ट किया गया, 18478 वाईएनआरके-पुरी एक्सप्रेस नौ और 10 अप्रैल आईबी-जेएसजीआर-एसबीपी से डायवर्ट,12950 एसआरसी-पीबीआर एक्सप्रेस नौ अप्रैल को केजीपी-बीएचसी-एसबीपी-जेएसजीआर-आईबी के माध्यम से डायवर्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details