जमशेदपुर: 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. वहीं, जमशेदपुर के सुंदर नगर स्थित रैफ बटालियन 106 के कैंपस में सांस्कृतिक संध्या में देश के अलग-अलग प्रदेश से प्रशिक्षण लेने आये जवानों ने देशभक्ति गीत गाकर देश प्रेम का संदेश दिया.
जवानों ने असम की पारंपरिक लोक गीत भी गाए. अमन शांति कायम करने वाले रैफ के जवानों का यह रंग सबसे अलग था, जो देश प्रेम का संदेश दे रहा था. सांस्कृतिक संध्या में रैफ बटालियन 106 के कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, सीआईएसएफ के कमांडेंट हरिओम गांधी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी और रैफ के जवान मौजूद रहे.