झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान, भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद - जमशेदपुर में अवैध शराब बिक्री

जमशेदपुर में अवैध रूप से शराब बनाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को उत्पाद निरीक्षक ने बिरसानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने ड्रमों में रखे गए जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया.

जावा महुआ बरामद.
जावा महुआ बरामद.

By

Published : Jul 10, 2020, 3:44 PM IST

जमशेदपुरःअनलॉक 2.0 में भी अवैध रूप से शराब बनाने के खिलाफ उत्पाद विभाग का अभियान जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश में उत्पाद निरीक्षक ने बिरसानगर थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया. इस दौरान जुमकाकुली, हुरलुंग में स्वर्णरेखा नदी के किनारे चल रहे अवैध चुलाई भट्टी पर छापामारी कर ध्वस्त कर दिया गया.

90 लीटर महुआ शराब जब्त
अवैध रूप से शराब बनाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को की गई छापेमारी के दौरान ड्रमों में रखे गए जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही विभाग की टीम ने काफी मात्रा में बना हुआ महुआ शराब जब्त कर लिया.

वहीं अवैध चुलाई कर्ताओं के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. मौके से उत्पाद विभाग ने 200 केजी जावा महुआ और करीब 90 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. हालांकि शराब कारोबारी भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-रांची पुलिस की कार्रवाई, गांजा तस्कर सहित तीन चोर गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी
बता दें कि इससे पहले भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध देशी, विदेशी शराब के खिलाफ सीतारामडेरा थाना अंतर्गत ओरांव बस्ती और उलीडीह थाना अंतर्गत उलीडीह बस्ती में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया था. घटनास्थल से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई थी. अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details