झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

व्यवसायी विक्की भालोटिया के घर सेंट्रल एक्साइज विभाग की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त - जमशेदपुर में सेंट्रल एक्साइज विभाग की छापेमारी

जमशेदपुर में विक्की भालोटिया नाम के एक व्यवसायी के घर पर सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की जीएसटी टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान किसी को घर के अंदर आने और बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई.

Raid of Central Excise department at businessman Vicky Bhalotia house in jamshedpur
व्यवसायी विक्की भालोटिया के घर सेंट्रल एक्साइज विभाग की छापेमारी

By

Published : Jan 6, 2021, 6:03 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई क्षेत्र में रहने वाले एक व्यवसायी के घर पर सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की जीएसटी टीम ने छापेमारी की. इनपर फर्जी कंपनी बनाकर कारोबार करने और घोटाले का आरोप है.

पूछताछ जारी

जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार क्षेत्र में रहने वाले व्यवसायी विक्की भालोटिया के यहां बुधवार को सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की जीएसटी टीम ने छापेमारी की है. विक्की भालोटिया की ओर से जीएसटी में फर्जी कंपनी बनाकर कारोबार करने और कराने के मामले में सेंट्रल एक्साइज की जीएसटी टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान टीम ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं. फिलहाल पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य सचिव के बयान पर राष्ट्रीय IMA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस ने भी किया था गिरफ्तार

व्यापारी विक्की भालोटिया के घर पर पुलिस ने छावनी बना दी है. इस दौरान किसी को घर के अंदर आने और बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी के खिलाफ जीएसटी चोरी का मामला है. इसके लिए उनके कई अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले धोखाधड़ी के एक मामले में कोलकाता पुलिस ने विक्की भालोटिया को पहले भी गिरफ्तार किया था. बाद में वे जमानत पर रिहा हो गए थे. हालांकि, जीएसटी अधिकारियों ने अभी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद जानकारी मिल पाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details