जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रही है. सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके तहत 900 किलो जावा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया, साथ ही अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
जमशेदपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 3 गिरफ्तार
जमशेदपुर में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 900 किलो जावा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें-विहिप की लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग, जारी की 170 मामलों की सूची
पूर्वी सिंहभूम जिला में सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर आपकारी की टीम जिला पुलिस के साथ मिलकर शहर के अलावा पंचायत इलाके में भी अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी है. इसके तहत जादूगोड़ा के भाटीन पंचायत के मेचुवा, सोसोगुटु, भाटिन और झरिया गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान 2 अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया. आपकारी की टीम ने गुरुवार को सुबह से शाम तक शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाकर छापामारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया, साथ ही 900 किलो जावा महुआ और 70 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया.