जमशेदपुर:चुनाव-प्रचार खत्म होने के साथ ही प्रत्याशियों ने डोर टू डोर अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में पदयात्रा की. इस दौरान लोगों से उन्होंने अपने पक्ष में मत देने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता जान चुकी है कि अगर राज्य का कोई विकास कर सकता है तो वह भाजपा की सरकार है. इसलिए राज्य में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी और 65 प्लस सीट भाजपा के पास होगा.