जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास का झारखंड सरकार पर सियासी हमला जारी है. इस बार उन्होंने विकास योजनाओं में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सरकार के पास फंड की कमी हो गई है. उन्होंने हेमंत सरकार पर कोयला, बालू, पत्थर आदि को लुटाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकारी पैसा दलालों के बीच बांटी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-पूजा सिंघल मामले पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने साधा निशाना, कहा- ईडी की कार्रवाई में मिले हेमंत सरकार के लूट के पैसे
टैक्स बढ़ाकर भरपाई की कोशिश: रघुवर दास ने कहा कि सरकार खजाना खाली होने का रोना रो रही है और आम लोगों पर टैक्स बढ़ाकर सरकार इसकी भरपाई करने पर तुली हुई है. जैसे मुगलों ने जजिया कर थोपा था, उसी तरह से हेमंत सरकार ने आम लोगों पर पांच गुणा तक कर बढ़ाकर राजस्व प्राप्ति का उपाय निकाला है.100 यूनिट बिजली फ्री देने के वादे के साथ सत्ता में आयी हेमंत सरकार ने एक यूनिट बिजली भी फ्री नहीं की है, बल्कि 400 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत होने पर सबसिडी हटा ली है.
इसी तरह वाटर चार्ज हमारे समय जहां 6 रुपये प्रति 1000 लीटर था, उसे बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति 1000 लीटर कर दिया. इसी तरह वाटर कनेक्शन पहले 4000 रुपये में मिलता था, उसे 7000 रुपये कर दिया गया है. होल्डिंग टैक्स में भी हेमंत सरकार ने बेतहाशा बढ़ोत्तरी की है. आवासीय परिसर के लिए अब लोगों पर 25 से 35 प्रतिशत तक ज्यादा होल्डिंग टैक्स थोप दिया गया है. कॉमर्शियल में तो यह बढ़ोत्तरी पांच गुणा तक की गयी है.
पेट्रोल व डीजल के कर में कमी नहीं: रघुवर दास ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के कर में भी राज्य सरकार ने कोई कमी नहीं की है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों को राहत देते हुए इनकी कीमतों में कमी की थी. भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और छोटे किसानों व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने 2% कृषि कर समाप्त कर दिया था. इसे भी हेमंत सरकार ने फिर से लागू कर लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि खुद राज्य का मूलभूत स्त्रोत लूट रही है लेकिन जनता से कर वसूला जा रहा है. रघुवर दास ने कहा झारखंड में अब सिर्फ सांस पर कर लगना बाकी रह गया है.