झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले पर रघुवर दास ने जताई खुशी, कहा- रामभक्तों पर लगा था झूठा आरोप - लखनऊ सीबीआई कोर्ट के फैसले से बीजेपी में खुशी

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कोर्ट के आए फैसले पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर झूठा आरोप लगाया गया था.

raghubar das reaction on babri masjid demolition case in jamshedpur
बीजेपी में खुशी

By

Published : Sep 30, 2020, 3:49 PM IST

जमशेदपुर: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया. जिसमें सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्य़क्ष रघुवर दास ने कहा सभी आरोपियों को बरी करना देश के लिए खुशी की बात है, 28 वर्षों से कांग्रेस पार्टी के लोगों ने आरोपियों पर झूठा केस दर्ज कराया था, बुधवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय देकर भाजपा के बड़े नेताओं के साथ- साथ साधु महंत सभी 32 लोगों को रिहा कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने षड्यंत्र रचकर रामभक्तों पर झूठा आरोप लगाया था.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:- सांसद संजय सेठ का कांग्रेस पर वार, बोले- कृषि बिल पर किसानों को बरगला रही, बहा रही सिर्फ घड़ियाली आंसू

6 दिसंबर 1992 में हुए मस्जिद विध्वंस मामले में अब तक कुल 49 लोगों को आरोपी बनाया गया था. जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 32 आरोपियों के खिलाफ बुधवार को सीबीआई कोर्ट ने फैसले में कहा इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, इसलिए सभी को बरी किया जाता है. इनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह शामिल है. मामले में कुल 351 गवाहों की गवाही हुई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details