जमशेदपुरःपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डीवीसी नियंत्रण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का मुद्दा उठाया.
इस पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण झारखंड के छह जिले प्रभावित हो रहे हैं. इस मामले में राज्य सरकार राजनीति कर रही है. उसकी मंशा लोगों को बिजली मिले इसमें नहीं, बल्कि राजनीति करने में है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुद उपभोक्ताओं से बिजली का बिल वसूल रही है. लेकिन बकाये का भुगतान नहीं कर रही है. साथ ही डीवीसी के बारे में भ्रम फैला रही है. इससे स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-दुमका: गार्ड को बंधक बनाकर 97 लाख का सामान लूटा, 30 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
मंत्रालय की ओर से बताया गया कि झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने दामोदर घाटी निगम से 14 मार्च 2020 को करार किया था, जिसके अनुसार चालू मासिक बिल का नियमित रूप से भुगतान किया जाना था. साथ ही पुराने बकाये का भुगतान करने के लिए झारखंड सरकार अनुमोदन लेने की अनुमति लेने पर भी सहमति बनी थी. लेकिन JBVNL ने अपने पुराने बकाये के खिलाफ केवल एक किस्त का भुगतान किया. वहीं मासिक बिल के अनुसार अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक के कुल 1323.90 करोड़ रुपये के एवज में से केवल 441.72 करोड़ का ही भुगतान किया गया है. इस कारण यह परेशानी आ रही है.