जमशेदपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने लोगों से दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में हमारे लिए दिवाली में मिट्टी के दीये का प्रयोग करना समय की मांग तो है ही, यह 'लोकल के लिए वोकल' के जीवनमंत्र को साकार करना भी है.
रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संदेश को याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के दौर में देश को 'लोकल' से मिली सफलता का उल्लेख करते हुए अपील की थी कि 'हर भारतीय लोकल के लिए वोकल बने, देश के लोग न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदें, बल्कि उसका गर्व से प्रचार भी करें.
उन्होंने कहा कि सच है कि कोरोना ने हमें लोकल मैन्यूफैक्चरिंग, लोकल सप्लाई चेन और लोकल मार्केटिंग का भी मतलब समझा दिया है. उन्होंने कहा कि दीपावली में हमें समय ने जो सीख दी है उसे अपने जीवन-जगत में शामिल करना जरूरी है, हम दीपावली में अपने कुम्हार भाइयों को भूल जाएं, मिट्टी के दीये की खरीदारी नहीं करें तो हम समय, समाज और अपनी जिम्मेदारियों से चूक जाएंगे, हमारा जीवन-मंत्र टूटकर बिखर जाएगा.