झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव के बाद पहली बार आमने सामने हुए रघुवर-सरयू, नहीं हुई बात, मुस्कुराहट के पीछे दिखी कड़वाहट

जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा से सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन के शुरुआत होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और निर्दलीय विधायक सरयू राय शामिल हुए. आमने सामने होने के बावजूद दोनों नेताओं में बातचीत तक नहीं हुई.

jamshedpur nagar kirtan
नगर कीर्तन में शामिल हुए रघुवर और सरयू

By

Published : Jan 3, 2020, 3:01 AM IST

जमशेदपुर: सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर जमशेदपुर के सोनारी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला गया. नगर कीर्तन के शुरुआत होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और निर्दलीय विधायक सरयू राय शामिल हुए. प्रकाश उत्सव में आस-पास होने के बावजूद दोनों नेताओं में आपस में बातचीत तक नहीं हुई. जो कि चर्चा का विषय बना रहा.

नगर कीर्तन में शामिल हुए रघुवर और सरयू


सिख समुदाय ने दोनों ही दिग्गजों का किया स्वागत
गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सोनारी गुरुद्वारा पहुंचे. जहां सिख समुदाय द्वारा उन्हें शॉल देकर स्वागत किया गया. वहीं, थोड़ी देर में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक सरयू राय भी पहुंचे, उनका भी सिख समुदाय ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.


दोनों नेताओं के मुस्कुराहट के पीछे दिखी कड़वाहट
दोनों ही दिग्गज नेता कुछ दूरी पर मौजूद रहे लेकिन उनकी तक नजरें नहीं मिली. हालांकि सबकी नजर दोनों नेताओं पर थी. नगर कीर्तन शुरू होते ही रघुवर और सरयू कुछ ही दूरी पर एक साथ चलते नजर आए. गुरु गोविंद सिंह के जयंती पर दोनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कुराहट थी लेकिन इस मुस्कुराहट के पीछे एक कड़वाहट भी थी. जो कि साफ तौर से देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details