जमशेदपुर: लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद कई लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है. जमशेदपुर होकर भी कई लोग अपने घर के लिए लॉकडाउन में ही बाहर निकल गए, जिसे पुलिस ने पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.
जमशेदपुर होते हुए यूपी और कर्नाटक के कई मजदूर अपने-अपने घर जा रहे थे. कोई रेलवे पटरी की ओर से तो कोई गाड़ियों में बैठकर झारखंड बॉर्डर पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया. इसे लेकर कव्वाली थाना प्रभारी ने बताया कि अगर लॉकडाउन के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में आता है तो उसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उसे पकड़कर सेनेटाइज करवाती है, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है.