जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रशासन हर मोर्चे पर ऐहतिहात बरत रहा है. बिहार से आने वाली दानापुर टाटा एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे यात्रियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. जिला अंचलाधिकारी ने बताया है कि यात्रियों का कोरोना जांच के बाद उन्हें घर भेजा जाएगा.
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को बिहार से दानापुर टाटा एक्सप्रेस पहुंची. ट्रेन से लगभग 5 सौ यात्री टाटानगर पहुंचे हैं. सभी यात्रियों का प्लेटफॉर्म पर पूरा डिटेल लिया गया और थर्मल स्क्रीनिंग किया गया है. बिहार से टाटा आए यात्रियों में 128 यात्री जमशेदपुर के रहने वाले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन ने चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना को लेकर सख्ती, खासमहल कृषि बाजार समिति में अलर्ट, समिति सचिव खुद बने हैं पहरेदार
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. अब तक 3 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक अधिकांश मरीज का ट्रैवेल हिस्ट्री रहा है, जो पिछले दिनों बिहार से आए हैं. कोरोन संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. अब यात्रियों को कोरोना जांच के लिए स्टेशन से सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोरोना को फैलने से रोकने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है, कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति को देखते हुए उन्हें घर भेजा जाएगा.