झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jamshedpur News: पुरोहित विनोद पांडेय ने विधायक सरयू राय का किया बचाव, कहा- आरोप लगाने वाले करें शास्त्रों का अध्ययन

विधायक सरयू राय का एक महिला के साथ रिश्ते को लेकर उठ रहे सवालों पर पुरोहित विनोद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा में पत्नी, पति के बाईं ओर नहीं बल्कि हमेशा दाहिनी ओर बैठती है.

पुरोहित विनोद पांडेय
पुरोहित विनोद पांडेय

By

Published : Apr 27, 2023, 11:24 AM IST

पुरोहित विनोद पांडेय

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले रामार्चा पूजा में पूजन कार्य संपन्न कराने वाले पुरोहित विनोद पांडेय ने रामार्चा पूजा में विधायक सरयू राय के साथ बैठने वाली महिला के संबंध में उठाए जा रहे सवालों पर अहम जानकारी दी है. विनोद पांडे ने स्पष्ट कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2005 से प्रत्येक वर्ष पूरे विधि विधान से यह पूजन संपन्न कराया जाता है. पूजा में सरयू राय के परिवार के सभी सदस्य, कार्यालयकर्मी, कार्यकर्त्ता और समर्थक सम्मिलित होते हैं. अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली कि सरयू राय के परिवार की एक महिला को सरयू राय के बाईं ओर बैठ कर पूजा करने की बात कह कर आपत्तिजनक सवाल उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:बन्ना गुप्ता वीडियो प्रकरण: सरयू राय ने किया स्वास्थ्य मंत्री पर पलटवार, कहा- डीएनए के लिए तैयार हूं, मंत्री अपने विभाग में करा लें टेस्ट

'पत्नी पूजा में हमेशा दाहिनी ओर बैठती है': उन्होंने कहा कि सरयू राय पर आरोप लगाने वाले व्यक्तियों को शास्त्रों की जानकारी का अभाव है. शास्त्र के अनुसार, पत्नी पूजा में हमेशा दाहिने ओर बैठती है. सरयू राय के साथ बैठने वाली महिला बाईं ओर बैठ अपना अलग संकल्प लेकर अपनी पूजा करने के लिए रामार्चा पूजा में बैठती हैं. सभी यजमान का अपना अलग–अलग संकल्प होता है. इस पूजा में हजारों लोग शामिल होते हैं. पूजा पूरे विधि विधान से हिंदू-सनातन संस्कृति के अनुसार संपन्न होती है.

बन्ना गुप्ता ने उठाया था सवाल: बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने विधायक सरयू राय की एक महिला के साथ तस्वीर दिखाकर आपत्तिजनक आरोप लगाए थे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीएनए टेस्ट कराने तक की बात कह डाली थी. जिसके बाद विधायक सरयू राय ने मिडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. इसी कड़ी में पुरोहित विनोद पांडेय ने भी रामार्चा पूजा में विधायक सरयू राय के साथ बैठने वाली महिला के संबंध में उठाए जा रहे सवालों पर अहम जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details