जमशेदपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया है. शहर में लोगों को राशन की कमी न हो इस दिशा में जिला प्रशासन ने आवश्यक कदम उठाए हैं. पूर्वी सिहभूम जिला में 6 जन सुविधा केंद्र खोल दिए गए हैं. यह जन सुविधा केंद्र परसूडीह का मैती स्टोर, जूगसलाई में राजेश भंडार, बिष्टूपूर में अशोका एंड कंपनी, मानगो मे अरूण स्टोर, गोलमुरी मे महेश भंडार और साकची में रसपाल स्टोर में खोले गए हैं.
जन सुविधा केंद्र में तय किए गए दर
आलू 25 रुपए किलो, प्याज 25, चावल मध्यम 25, आटा 28 से 30 रुपए किलो, अरहर दाल 65 से 90 रुपए प्रति किलो के मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे. इसके अतिरिक्त 23 जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को अगले आदेश तक जन सुविधा केंद्र संचालित करने की स्वीकृति दी गई है. इन केंद्रों में स्थानीय बाजार समिति से आलू, प्याज, चावल, आटा, दाल का क्रय कर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. खाद्यान सामग्री के कालाबाजारी से संबंधित शिकायत करने के लिए जिला कंट्रोल रूम ने 80 8363 2535 नंबर जारी किए हैं.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना इफेक्ट: 21 दिनों का लॉकडाउन, राशन लेने के लिए मची होड़
जन वितरण प्रणाली में कहां-कहां बनाए गए हैं जन सुविधा केंद्र
बारीडीह फौजाबगान (रामजी लाल शर्मा), विद्यापति नगर, सिद्धगोरा (चंद्रमणि तिवारी), बिरसानगर नगर जॉन नंबर 8 ( एस प्रभाकर), महतो पाड़ा रोड जुगसलाई (लाल सरदार), बागबेड़ा किताडीह रोड (अशोक बेहरा), हरहरगुट्टू (विजय कुमार सिंह), करणडीह रेलवे लाइन के निकट (शरद कुमार साहू ), पुड़ीहासा सुदंरनगर (मयसा हांसदा),परसूडीह बाजार (सी सी स्टोर), सरजमदा (बिनोद कुमार सिंह, कीताडीह (ज्ञानेंद्र कुमार सिंह), जवाहरनगर रोड नंबर 10 मानगो (मोहब्बत गफार), मानगो टैक रोड (शंकर स्टोर), मनीफीट बाजार टेल्को (सुभाष आईच), प्लाजा मार्केट पोस्ट ऑफिस के निकट टेल्को (जेजीसीसीब्रा-21), खड़गाझार (कैलाश चंद्र अग्रवाल), गोविंदपुर विवेक नगर ( रेनू देवी), बिष्टुपुर(जेजीसीसीब्रा-24, शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 कदमा (शंकर झा), सोनारी नजदीक वालीचेला स्कूल (कृष्णा स्टोर), साकची देवनगर(रामनाथ सिंह), गोलमुरी बाजार (कैलाश अग्रवाल).