झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा, जनता बोली लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं

कोरोना महामारी के मद्देनजर सूबे में 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर प्रतिबंध लगाया गया है. दूसरी ओर आम जनता का कहना है लॉकडाउन के बजाय कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होने पर कोरोना की चेन को ब्रेक किया जा सकता है.

सन्नाटा
सन्नाटा

By

Published : Apr 23, 2021, 8:17 AM IST

जमशेदपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, जबकि कई आवश्यक दुकानें खुली हुईं हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा के पहले दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा सड़कें सूनी नजर आईं.

देखें पूरी खबर.

यह भी पढ़ेंःचप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद, सड़क पर निकलने वालों की हो रही चेकिंग

वहीं आम जनता और व्यवसाई भी मानते हैं कि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा जिससे लॉकडाउन ना लगे. जमशेदपुर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला. सड़कों पर कम संख्या में लोग नजर आए.

वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रहीं, जबकि कपड़े, ज्वेलर्स शॉप, सैलून, जूता चप्पल की दुकानों के अलावा होटल बंद नजर आएं.

झारखंड में कोरोना के दूसरे चरण में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 22 से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत कई दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए

लोगों को भीड़भाड़ से बचने और आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए अपील की गई है जबकि मास्क पहनना अति आवश्यक बताया गया है. इधर शहर में अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है जहां पुलिस राहगीरों की मास्क की जांच कर रही है और गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है.

जबकि बिना मास्क पहने निकलने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है, वहीं जो दुकान खुलीं थी वहां ग्राहक नहीं दिखे. कपड़ा व्यवसाई, सैलून वाले अब सैनिटाइजर मास्क की बिक्री करने में जुट गए है.

लोहे का कारोबार करने वाले और बिल्डिंग मैटेरियल बेचने वाले व्यवसायी बताते हैं कि बाजार एक बार फिर से टूटने की कगार पर है. वर्तमान हालात को देखते हुए आम जनता भी घरों से नहीं निकल रही है ऐसे में दुकानों में ग्राहक नहीं आने से फिर से एक बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है.

बाजार पर पड़ रहा असर

लॉकडाउन ना लगे इसके लिए सचेत रहने की जरूरत है सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सके. बहरहाल कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में एक तरफ जहां संक्रमण फैल रहा है वही संक्रमितों की मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिसके कारण सरकार ठोस निर्णय लेती है, जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ता है.

जिससे व्यापार करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आम जनता को कोविड 19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है, जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और बाजार भी खुला रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details