झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ननकाणा साहिब गुरूद्वारा में हुई पत्थरबाजी का विरोध, साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग - पत्थरबाजी का विरोध

जमशेदपुर में पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए पत्थरबाजी के विरोध में उपायुक्त कार्यालय में देश बचाओ संविधान बचाओ अभियान समिति के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत जिले के उपायुक्त को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की गई.

Protest, विरोध
प्रदर्शन करते लोग

By

Published : Jan 9, 2020, 7:24 PM IST

जमशेदपुर: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुए पत्थरबाजी के विरोध की आग अब जमशेदपुर पहुंच चुकी है. उसी कड़ी में आज जिले के उपायुक्त कार्यालय में देश बचाओ संविधान बचाओ अभियान समिति के बैनर तले लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत जिले के उपायुक्त को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर इस हमले के मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की गई.

देखें पूरी खबर

सरकार से कार्रवाई की मांग
पाकिस्तान में रह रहे सिखों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार को पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाने की मांग की. इस दौरान पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा जेएनयू में हमला करने वाले तमाम नकाबपोश अपराधियों संरक्षण सहयोग की भूमिका में रहे पुलिसकर्मियों, वीसी और संदिग्ध भूमिका वाले गृह मंत्री को दंडित करने की पहल करने की मांग की गई हैं.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले उद्योगपति नवीन जिंदल, दी शुभकामनाएं

परंपरा को तोड़नेवाले पर हो कार्रवाई
ज्ञापन में कहा गया है कि ननकाणा साहिब पर धर्मांध कट्टरपंथी असामाजिक तत्वों की तरफ से की गई पत्थरबाजी और उस धर्म स्थल का नाम और स्वरूप बदलने की धमकी धर्मनिरपेक्षता का ही नहीं धार्मिकता की मांग है. परंपरा को तोड़ने का कुकृत्य किया गया है. इससे भारत के कट्टरपंथियों को भी भड़कावा मिलता हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है पूरी दुनिया में होने वाली धर्मनिरपेक्षता विरोधी घटनाओं पर अपना विरोध जाहिर करना और धर्मनिरपेक्षता के पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाना भारत सरकार का एक अभिन्न दायित्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details