जमशेदपुरः सीएए, एनपीआर, एनआरसी के विरोध में दिल्ली की शाहीनबाग के तर्ज पर लौहनगरी के मानगो के गांधी मैदान मे ऑल इंडिया माइनरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के बैनर तले 220 घंटे का जन सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है.
और पढ़ें-गैस रिसाव की जांच करने NDRF की टीम पहुंची हजारीबाग, कहा- अब नहीं है खतरा
महिलाएं भी शामिल
यह सत्याग्रह गुरूवार की शाम से शुरू हुई है. सत्याग्रह के दुसरे दिन धरना में पुरूषों के अलावा काफी संख्या मे महिलाएं भी शामिल हुई. इस दौरान महिलाओं के पास सीएए संबंधित होर्डींग्स भी थे. इस सत्याग्रह की अध्यक्षता मौलाना शमशाद उल कादरी ने की. सत्याग्रह के संबंध में ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने बताया कि यह जन सत्याग्रह सीएए, एनआरसी, एनपीआर के विरोध में है. यह कानून वापस ले जाना तक फ्रंट का इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि फ्रंट शांतिपूर्ण तरीके से धरना देकर अपना अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई लड़ेगी.