जमशेदपुरः शहर के साकची गोलचक्कर के पास महिलाओं ने निकिता हत्याकांड के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है और निकिता को श्रद्धांजलि दी. महिलाओं ने मांग की है कि निकिता के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए. जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखण्ड भारत के बैनर तले महिलाओं ने निकिता हत्याकांड का विरोध जताते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है और हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है और आक्रोश जताया है.
महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर एक मिनट का मौन रख कर निकिता को श्रद्धांजलि दी है. क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष चंदा सिंह ने बताया है कि वे किसी राजनैतिक दल से नहीं है.