झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निकिता हत्याकांडः जमशेदपुर में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन, हरियाणा के सीएम का फूंका पुतला - निकिता हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन

जमशेदपुर में क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखंड भारत के बैनर तले महिलाओं ने निकिता हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिलाओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

निकिता हत्याकांड का विरोध
निकिता हत्याकांड का विरोध

By

Published : Nov 1, 2020, 4:31 AM IST

जमशेदपुरः शहर के साकची गोलचक्कर के पास महिलाओं ने निकिता हत्याकांड के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है और निकिता को श्रद्धांजलि दी. महिलाओं ने मांग की है कि निकिता के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए. जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज अखण्ड भारत के बैनर तले महिलाओं ने निकिता हत्याकांड का विरोध जताते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है और हरियाणा के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है और आक्रोश जताया है.

महिलाओं ने मोमबत्ती जलाकर एक मिनट का मौन रख कर निकिता को श्रद्धांजलि दी है. क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष चंदा सिंह ने बताया है कि वे किसी राजनैतिक दल से नहीं है.

यह भी पढ़ेंःरांची: घायल जवानों से मिले मंत्री रामेश्वर उरांव, बेरमो और दुमका में महागठबंधन की जीत का दावा किया

समाज में आज जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है जिससे प्रतीत होता है कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है ऐसे में राजनैतिक दलों को महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत है.

उन्होंने कहा है कि जिस तरह दी दहाड़े निकिता की हत्या की गई है और इस घटना का सीसीटीवी में फुटेज भी है जिसमें हत्यारे की पहचान हो रही है. बावजूद हरियाणा सरकार चुप्पी साधे हुई है, जिसके विरोध में हमने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया है और मांग करते है कि हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details