जमशेदपुरः पुनर्वास बस्ती विकास समिति के बैनर तले जुगसलाई चूना भट्टा निवासियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि उनके घर तोड़ने के पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए.
बस्ती के लोगों ने कहा कि वे 50 साल से भी ज्यादा समय से इस जगह में रह रहे हैं. टाटा कंपनी के विस्तारीकरण में पावर हाउस गेट के सामने से हटाकर वर्तमान स्थान पर साल 2011 में पुनर्वास किया गया था. जिसके बाद टाटा स्टील ने शौचालय और पानी की भी सुविधा प्रदान की थी. तब से यहां पर 110 परिवार अपना घर बनाकर रह रहे हैं. लेकिन जुगसलाई ओवरब्रिज के निर्माण में फिर घरों का तोड़ने के आदेश से सभी लोग काफी आहत है.