झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद और विधायक का लोगों ने किया विरोध, जलाए पुतले - जमशेदपुर में भाजपा सांसद और विधायक का पुतला फूंका

जमशेदपुर में कुड़मी समाज और जेएमएम ने धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह और भाजपा विधायक राज सिन्हा का पुतला जलाया है. कुड़मी समाज का कहना है कि विवादास्पद बयान के लिए सांसद और विधायक को अविलंब माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा सांसद और विधायक का लोगों ने किया विरोध
भाजपा सांसद और विधायक का लोगों ने किया विरोध

By

Published : Aug 18, 2020, 10:04 PM IST

जमशेदपुर: शहर में जेएमएम और कुड़मी समाज मे धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह और भाजपा विधायक राज सिन्हा के खिलाफ आक्रोश दिखा. इस दौरान शहर में अलग-अलग जगहों पर कुड़मी समाज और जेएमएम ने पीएन सिंह और राज सिन्हा का पुतला जलाया.

कुड़मी समाज में आक्रोश

कुड़मी समाज के नेताओं ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने धनबाद के मेडिकल कॉलेज का नाम बदल कर शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज किया गया. जिसके बाद सांसद पी एन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने शहीद निर्मल महतो के खिलाफ बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि निर्मल महतो ने धनबाद के लिए क्या किया है, वो उन्हें नहीं जानते हैं. सांसद और विधायक के इस बयान से जेएमएम और कुड़मी समाज में आक्रोश है.

ये भी देखें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

अविलंब मांगें माफी

कुड़मी समाज के नेता बबलू महतो ने कहा है कि झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो को सभी जानते है. ऐसे आंदोलनकारी शहीद के खिलाफ इस तरह की सोच रखने वाले की मानसिकता का पता चलता है. कुड़मी समाज ऐसे नेताओं को झारखंड से बाहर निकालने का काम करेगी. इस बयान के लिए दोनों नेताओं को अविलंब माफी मांगनी होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details