झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुड़माली भाषा संस्कृति के वैज्ञानिक अध्ययन में जुटे प्रोफेसर, देश-विदेश से जानकारी लेकर लिखेंगे किताब - वैज्ञानिक अध्ययन में जुटे प्रोफेसर

जमशेदपुर के पटमदा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर कुड़मालि भाषा संस्कृति का वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं. विलुप्त होती कुड़मालि भाषा संस्कृति के कई पहलुओं का अध्ययन कर वे किताब लिखेंगे. इसके बाद किताब को शिक्षा विभाग को सौपेंगे. इससे देश और विदेश में फैली कुड़मालि भाषा संस्कृति के बारे में पता लगेगा.

कुड़माली भाषा संस्कृति का अध्ययन कर लौटे प्रोफेसर

By

Published : Aug 25, 2019, 2:28 PM IST

जमशेदपुरः शहर के पटमदा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर भुवनेश्वर महतो कुड़माली भाषा संस्कृति का वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं. इसे लेकर वे देश के कई प्रदेशों के अलावा विदेशों में जाकर कुड़माली की अलग- अलग तकनीकी पहलुओं को अपनी किताबों में समाहित करने में लगे हैं.

देखें पूरी खबर

इसी कड़ी में बांग्लादेश से अध्ययन कर 10 दिनों की यात्रा से लौटे भुवनेश्वर महतो ने बताया है कि आधुनिक माहौल में आने वाली पीढ़ी को अलग-अलग जगहों की कुड़माली भाषा संस्कृति से अवगत कराने का प्रयास कर रहे हैं. किसी भी जाति के लिए उनकी भाषा संस्कृति उनकी अपनी पहचान होती है. एक ही भाषा संस्कृति का अलग-अलग प्रदेशों में अंतर देखने को मिलता है. जमशेदपुर के पटमदा डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर भुवनेश्वर महतो अलग-अलग प्रदेशों में जनजातीय भाषा संस्कृति के बदलाव को अपनी पुस्तक में समाहित करने की मुहिम में लगे हुए हैं.

प्रो भुवनेश्वर महतो देश के अलग-अलग प्रदेशों में कुड़माली भाषा संस्कृति के वैज्ञानिक तथ्यों का अध्ययन करने में लगे हुए हैं. अपने अध्ययन की मुहिम में बांग्लादेश की 10 दिनों की यात्रा से वो लौटे. बांग्लादेश के सिराजगंज, ढाका और सिलेट में कुड़माली भाषा संस्कृति का उन्होंने अध्ययन किया है.

अध्ययन का उद्देश्य

प्रोफेसर बताते हैं कि कुड़माली जनजाति की आबादी बढ़ रही है. झारखंड के अलावा कई प्रदेश में इस जनजाति की अलग पहचान है. आज पाठ्यक्रम में कुड़माली को शामिल किया गया है, लेकिन बदलते ग्लोबल युग में, पीढ़ी इससे दूर हो रही है. जो एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि देश के कई प्रदेश में कुड़माली जनजातीय के रहन सहन और उनके विचारों को एकत्रित कर एक पुस्तक के जरिए झारखंड पाठ्यक्रम में शामिल करने का सपना है.

ये भी पढ़ें-रांची में पुलिस-क्रिमिनल के बीच जंग, कभी अपराधी हावी तो कभी पुलिस

इससे आने वाली पीढ़ी देश के अलावा विदेशों में कुड़माली के अलग-अलग पहलुओं को एक ही पुस्तक के जरिए समझ सकेगी. प्रोफेसर महतो ने बताया कि बंगाल ओडिशा और असम के कुछ जिलों का अध्ययन अभी बाकी है. प्रोफेसर कुड़माली जनजातीय भाषा संस्कृति के वैज्ञानिक अध्य्यन को शिक्षा विभाग को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details