झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का बढ़ता जनाधार, युवाओं ने थामा प्रोफेशनल्स कांग्रेस दामन - All India Professionals Congress President Aditya Vikram Jaiswal

जमशेदपुर में कांग्रेस कार्यालय में ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए.

professionals  joined All India Professionals Congress in jamshedpur
युवा प्रोफेशनलस ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस में हुए शामिल

By

Published : Feb 23, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:57 AM IST

जमशेदपुर: कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में ऑल इंडिया प्रोफेशनलस कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवा शक्ति के जरिये पार्टी को बल मिलेगा. वहीं प्रोफेशनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की इस इकाई में बुद्धिजीवियों और युवाओं को जोड़ा जा रहा है और इसके जरिए आम जनता को मदद पहुंचाने का काम किया जाएगा.

देंखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- 26वीं राष्ट्रीय थांग-टा चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम घोषित, इंफाल में होगा आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री ने शामिल युवाओं का किया स्वागत

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस में शामिल युवाओं और महिलाओं का स्वास्थ्य मंत्री ने स्वागत किया. वहीं मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस पार्टी का एक हिस्सा है, जो युवाओं को पार्टी में जोड़ने का काम कर रही है. साथ ही और लोगों को कैसे जोड़ा जाए इसकी भी जानकारी दी. मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

सेवा है पार्टी का उद्देश्य

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव लाने के उद्देश्य से ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के गठन को अपनी मंजूरी दी है. जिसके जरिये पढ़े-लिखे, मध्य वर्ग के युवा प्रोफेशनल्स से लेकर बुद्धिजीवियों को पार्टी में जोड़ा जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि आगे हेल्प डेस्क लगाकर महिलाओं और प्रोफेशनल लोगों जैसे वकील, डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और सेवा के अन्य क्षेत्रों के लोगों को मंच के माध्यम से सहायता पहुंचाई जाएगी. साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों को भी सहायता पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details