झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा मंडल पुनगर्ठन की प्रक्रिया संपन्न, दो दिन तक चलेगी मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी - जमशेदपुर में भाजपा मंडल पुनगर्ठन की प्रक्रिया संपन्न

जमशेदपुर भाजपा में मंडल पुनगर्ठन की प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई. प्रदेश भाजपा की ओर से नियुक्ति तीन सदस्य समिति में शामिल प्रभारी जेवी तुबिद, श्याम बाबू और चितरंजन वर्मा ने एक-एक कर सभी मंडलों के प्रमुख नेताओं से सलाह एकत्रित किए.

भाजपा मंडल पुनगर्ठन की प्रक्रिया रविवार को संपन्न, दो दिन तक चलेगी मंडल अध्यक्षों की रायशुमारी
भाजपा मंडल

By

Published : Feb 23, 2020, 11:01 PM IST

जमशेदपुरः भारतीय जनता पार्टी में मंडल पुनगर्ठन की प्रक्रिया रविवार को संपन्न हुई. जमशेदपुर महानगर के पूर्वी और पश्चिम विधानसभा अंतर्गत आने वाले मंडलों की रायशुमारी जिला मुख्यालय में हुई.

देखें पूरी खबर

और पढे़ं- झारखंड शिक्षा मित्र संघ ने की बैठक, CM से मुलाकात कर सुनाई अपनी पीड़ा

प्रदेश भाजपा की ओर से नियुक्त तीन सदस्य समिति में शामिल प्रभारी जेबी तुबिद, श्याम बाबू और चितरंजन वर्मा ने एक-एक कर सभी मंडलों के प्रमुख नेताओं से सलाह ली. निर्धारित प्रक्रिया के तहत रायशुमारी में अपेक्षित नेताओं ने मंडल अध्यक्ष के लिए तीन-तीन नाम लिखकर तीन सदस्यों की समिति को सौंपा. समिति उक्त नामों के पैनल प्रदेश भाजपा कार्यालय को रिपोर्ट करेगी. रविवार को पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे से रायशुमारी की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा और जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कुल 14 मंडलों के लिए दो पालों में रायशुमारी हुई.

और पढें- होली के रंग में रंगा नजर आया झारखंड BJP का कुनबा, पार्टी सदस्यों ने राज्यवासियों को दी अग्रिम बधाई

यह पहला मौका था जब कार्यालय में बगैर किसी विवाद से प्रक्रिया पूरी हुई. हर मंडल से अपेक्षित लोगों के अलावा वैसे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रायशुमारी में मौजूद प्रभारियों से मिलने और बात रखने का पर्याप्त अवसर दिया गया. तीन सदस्यीय समिति के प्रभारी जेबी तुबिद, श्याम बाबू और चितरंजन वर्मा ने कई पार्टी नेताओं के सुझाव शिकायतों को सुनकर कलम बंद किया. रायशुमारी में पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की स्वीकृति के बाद हाल ही में पदमुक्त किए गए मंडल अध्यक्षों और मोर्चा के भी कुछ नेताओं को प्रभारियों से मिलने दिए गए हैं. वहीं रायशुमारी को लेकर सुबह से देर शाम तक साकची स्थित जिला कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं मंडल अध्यक्षों के लिए दावेदारी कर रहे लोग अपने अपने पक्ष मे रायशुमारी के लिए प्रयास करते देखे गए. सोमवार को पोटका और जूगसलाई विधानसभा के 14 मंडलों अध्यक्षों के लिए रायशुमारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details