जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मूर्ती विसर्जन से पहले जेल के बंदियों ने मां दुर्गा का दर्शन किया है. घाघीडीह सेंट्रल जेल के जेलर ने बताया है कि गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया, कैदियों को दर्शन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा को अंदर ले जाया गया था और विसर्जन गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है.
जमशेदपुर जेल में कैदियों को कराया गया मां दुर्गा का दर्शन, बांटा गया प्रसाद - जमशेदपुर में दुर्गा पूजा
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. कोरोना काल में भी सरकार के गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन से पहले बंदियों को भी मां दुर्गा का दर्शन कराया गया. इस दौरान भक्तों के बीच प्रसाद भी बांटे गए.
जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में आयोजित दुर्गा पूजा के विजयादशमी के दिन मूर्ति विसर्जन से पहले बंदियों के दर्शन के लिए मां दुर्गा की प्रतिमा को जेल के अंदर ले जाया गया है. जेल के अंदर सभी वार्ड के बंदियों ने मां दुर्गा का दर्शन किया. इस दौरान सभी बंदियों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. मां दुर्गा की प्रतिमा को जेल के अंदर भ्रमण कराने के बाद बाहर लाया गया. इस दौरान घाघीडीह सेंट्रल जेल के जेलर अंजन श्रीवास्तव मौजूद रहे. उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के ओर से जारी गाइडलाइन के तहत पूजा की गई, जेल के अंदर बंदियों ने मां दुर्गा का दर्शन किया. जेल परिसर में हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है.