झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया बीमारी छिपाने का आरोप

सरायकेला जेल में बंद विचाराधीन कैदी मोहम्मद उस्मान कि इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर बीमारी छिपाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Prisoner died , कैदी की मौत
हंगामा करते परिजन

By

Published : Feb 5, 2020, 7:10 PM IST

जमशेदपुर: पत्नी की हत्या के मामले में सरायकेला जेल में बंद विचाराधीन कैदी मोहम्मद उस्मान की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रशासन पर बीमारी छिपाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. 26 वर्षीय मोहम्मद उस्मान की 2 साल पूर्व कपाली की एक महिला के साथ निकाह हुआ था, एक शादी समारोह में शिरकत करने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्मदाह कर ली थी.

देखें पूरी खबर

शादी में शामिल होने आया था उस्मान
महिला के परिवारवालों ने मोहम्मद उस्मान और उसके माता-पिता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद उस्मान और उसके पिता को जेल भेज दिया था. हाल में उस्मान के पिता जेल से छूटे हैं, इधर बुधवार की शाम कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दी गई. उस्मान का परिवार ओडिशा के बहालदा में रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर उस्मान की पत्नी ससुराल नहीं जाने को लेकर अपने पति के साथ लड़ाई-झगड़ा करती थी. उस्मान पुणे में नौकरी करता था और एक शादी समारोह में शिरकत करने जमशेदपुर से सटे कपाली आया था.

एमजीएम अस्पताल में हुई मौत
इधर, पड़ोसियों ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से बीमारी की कोई सूचना नहीं दी गई थी. मंगलवार तक उस्मान ठीक था पहले सरायकेला सदर अस्पताल उसके बाद एमजीएम अस्पताल भेजा गया जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details