घाटशिलाः घाटशिला मध्य विद्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि गुरुवार को बच्चे स्कूल पहुंचे तो प्राचार्य ने तिरंगा झंडा फाड़ कर बच्चों को दिया और बच्चों ने टेबल डेस्क साफ (Principal arrested for insulting national flag) किया. इसकी सूचना बच्चों ने ग्रामीणों को दी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की सूचना जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह को दी. फिर ग्रामीणों के साथ जिला परिषद सदस्य स्कूल पहुंचे और विरोध में घेराव किया. इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य की सूचना पर कार्यपालक दंडाधिकारी केशव भारती, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुबोध कुमार विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने फटा तिरंगा झंडा दिखाते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तिरंगा काटकर बच्चों से टेबल और डेस्क साफ करवाया है.