जमशेदपुरः शहर के एमजीएम थाना क्षेत्र के डांगा मिथिला मोटर्स के पास भारी वाहन के चपेट में आकर शनिवार को साइकिल सवार पूजारी की मौत हो गई. मिथिला मोटर्स रास्ट्रीय राजमार्ग-33 डांगा के पास शनिवार को एक पूजारी रोड पार करते समय हाईवा के चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया.
जमशेदपुरः भारी वाहन की चपेट में आया पुजारी, इलाज के दौरान तोड़ा दम - जमशेदपुर में रोड एक्सीडेंट
जमशेदपुर में एमजीएम थाना क्षेत्र के डांगा मिथिला मोटर्स के पास एक भारी वाहन की चपेट में आने से पुजारी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![जमशेदपुरः भारी वाहन की चपेट में आया पुजारी, इलाज के दौरान तोड़ा दम Priest died in road accident in Jamshedpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10999587-203-10999587-1615686844482.jpg)
रोड एक्सीडेंट
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: स्कूटी सिखाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
हादसे के बाद चालक हाईवा समेत भागने में सफल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नितेश मित्तल मौके पर पहुंचे और पूजारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आधे घंटे में ही इलाज के दौरान पुजारी ने दम तोड़ दिया. नितेश मित्तल ने बताया कि पुजारी सड़क के किनारे दुकान और होटलों में रोजाना पूजा करके अपना पेट चलाते थे. उनके परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दे दी गई है.