झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सजा क्रिसमस का बाजार, सांता क्लॉस के मुखौटे लोगों की पहली पसंद - जमशेदपुर में क्रिसमस गिफ्ट की दुकान

जमशेदपुर में क्रिसमस को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. इसे लेकर बाजार भी सजकर तैयार हैं. लोग क्रिसमस ट्री से लेकर प्रभु यीशु की चरनी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. रंग बिरंगे और खुबसूरत गिफ्टों से सजे बाजार में लोगों की भीड़ है.

Preparations start for Christmas
बाजारों में रौनक

By

Published : Dec 24, 2019, 3:04 PM IST

जमशेदपुरः ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इसे लेकर जमशेदपुर में कई बाजारें भी सज गई हैं. प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाले इस पर्व में जिंगल बेल और क्रिसमस ट्री की खरीदारी जोरों पर है. लोगों का कहना है कि आज बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रभु यीशु के शांति के संदेश पर अमल करना बेहद जरूरी है.

देखिए क्रिसमस की तैयारियों पर विशेष रिपोर्ट

क्रिसमस को लेकर बाजार में जिंगल बेल, क्रिसमस ट्री और अन्य आकर्षक गिफ्ट की खरीदारी में लोग जुट गए हैं. 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस को ईसाई समुदाय बड़ा दिन के रूप में मनाते हैं. इस दिन ईसाई धर्मावलंबी एक दूसरे को आकर्षक गिफ्ट देकर अपनी खशी का इजहार करते हैं. इस पर्व को लेकर युवा वर्ग में खासा उल्लास है. युवाओं की माने तो यह दिन कुछ खास होता है. वे कहते हैं कि प्रभु यीशु ने प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था, आज देश में बढ़ती हिंसा को देखते हुए उनके संदेशों को अमल करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा से बीजेपी के अमित मंडल जीते, कहा- अधूरे कामों को करेंगे पूरा

वहीं, 40 सालों से क्रिसमस मनाते आ रहे अरुण कुमार ने बताया कि क्रिसमस ट्री आकर्षक और खुशनुमा होती है. उसे अपने घरों में रखते हैं, जिससे घर का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है.

क्रिसमस का बाजार एक नजर

  • क्रिसमस ट्री- 109 रुपए से 5 हजार रुपए तक
  • जिंगल बेल- 50 रुपए से 2 हजार रुपए तक
  • आकर्षक गिफ्ट- 100 रुपए से 300 रुपए तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details