जमशेदपुरः ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इसे लेकर जमशेदपुर में कई बाजारें भी सज गई हैं. प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाले इस पर्व में जिंगल बेल और क्रिसमस ट्री की खरीदारी जोरों पर है. लोगों का कहना है कि आज बढ़ती हिंसा को देखते हुए प्रभु यीशु के शांति के संदेश पर अमल करना बेहद जरूरी है.
क्रिसमस को लेकर बाजार में जिंगल बेल, क्रिसमस ट्री और अन्य आकर्षक गिफ्ट की खरीदारी में लोग जुट गए हैं. 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म दिवस को ईसाई समुदाय बड़ा दिन के रूप में मनाते हैं. इस दिन ईसाई धर्मावलंबी एक दूसरे को आकर्षक गिफ्ट देकर अपनी खशी का इजहार करते हैं. इस पर्व को लेकर युवा वर्ग में खासा उल्लास है. युवाओं की माने तो यह दिन कुछ खास होता है. वे कहते हैं कि प्रभु यीशु ने प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया था, आज देश में बढ़ती हिंसा को देखते हुए उनके संदेशों को अमल करने की जरूरत है.