जमशेदपुरः जिले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गठित कमिटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने किया. कमिटी में शामिल सदस्यों के साथ उन्हें दिए गए दायित्व की कार्य प्रगति पर विमर्श किया गया. जिसके बाद उप-विकास आयुक्त की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि 12 अगस्त से परेड का पूर्वाभ्यास होना है, ऐसे में परेड से लेकर कार्यक्रम के अंतिम प्रारूप का बारीकी से मंचन कर ये सुनिश्चित कर लें कि स्वतंत्रता दिवस के दिन कोई तकनीकी समस्या ना आए. पेयजल, पंडाल, कोरोना वॉरियर को प्रशस्ति पत्र, ट्रैफिक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र तथा लोगों की सहभागिता एवं मैदान में होने वाली संभावित गतिविधियों पर कोविड-19 के मद्देनजर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया.
जमशेदपुरः स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू, बुधवार को होगा परेड का पूर्वाभ्यास
जमशेदपुर में जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गठित कमिटी की बैठक उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में की गई. बता दें कि बुधवार को परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा.
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में जश्न-ए-आजादी कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन, 15 अगस्त को बताएंगे रिजल्ट
बैठक में निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम रविंद्र गगरई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक शिवेंद्र कुमार, शिक्षा विभाग से एपीओ, जेएनएसी के सिटी मैनेजर तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे.