जमशेदपुर: मिनी मुंबई की तर्ज पर विकसित किए गए कॉस्मोपॉलिटन शहर जमशेदपुर में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. आंकड़े इस बात की तस्दीक देती है कि जमशेदपुर शहर में गाड़ियों के अव्यस्थित रख-रखाव के कारण एक महीने में अब तक पांच से ज्यादा जानें जा चुकी है.
पिछले एक महीने में शहर के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में पांच से ज्यादा जानें गई हैं. सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी न सिर्फ प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि आम लोगों में भी सड़क पर अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है. जमशेदपुर शहर के साकची, आमबगान, उपायुक्त कार्यालय, काशीडीह, मानगो, ओल्ड पुरुलिया रोड के कई इलाकों में सुबह आठ बजे से दर्जनों वाहनों की लंबी कतार लग जाती करती है, जिसके कारण सड़कों पर आम गाड़ियों के चलने के लिए जगह कम हो जाती है.