पूर्वी सिंहभूम, घाटशिला: झारखंड में चुनाव की घोषणा होने के बाद घाटशिला विधानसभा सीट पर दांव पेंच का खेल शुरू हो गया है. घाटशिला विधानसभा सीट से एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू चुनाव लड़ने के मूड में हैं. इसके लिए उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाना शुरू कर दिया है. उनका साफ तौर पर कहना है कि वह किसी भी हालत में इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
तीन बार घाटशिला विधानसभा सीट से नेतृत्व कर चुके हैं
प्रदीप बालमुचू लगातार तीन बार घाटशिला विधानसभा सीट से नेतृत्व कर चुके हैं. हालांकि 2009 के विधानसभा चुनाव में प्रदीप बालमुचू को हराकर जेएमएम के रामदास सोरेन ने हरा कर इस सीट पर कब्जा किया था.