जमशेदपुर:पोटका प्रखंड मुख्यालय को 48 घंटे के लिए बंद किया गया है. पोटका प्रखंड मुख्यालय के नाजिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. बताया जा रहा है कि 3 दिन से प्रखंड मुख्यालय के नाजिर प्रभास पाल की तबीयत खराब होने के बाद भी वह ड्यूटी पर थे. गुरुवार को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए भेजा.
प्रखंड मुख्यालय से सीएससी भी वहां पहुंचे और उन्होंने अपनी जांच कराई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बताया कि वह कोरोना के मरीज है. यह पता लगते ही उन्हें और क्वॉरेंटाइन सेंटर जमशेदपुर स्थित टीएमएच में भर्ती कराया गया.
पोटका प्रखंड मुख्यालय को किया गया बंद. 48 घंटे बंद रहेगा पूरा मुख्यालय
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्काल पूरे मुख्यालय को बंद कराया. उन्होंने कहा कि वर्तमान 48 घंटे पूरा मुख्यालय बंद रहेगा. अब कार्यालय को सेनेटाइज होने के बाद ही खुलेगा. अब बाहरी लोग मुख्यालय मे प्रवेश नहीं कर सकेंगे, क्योंकि यहां काम करने वाले लोग होम क्वॉरेंटाइन की तरह रह कर काम करेंगे.
पोटका प्रखंड मुख्यालय बंद
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, झारखंड में मौत का आंकड़ा पहुंचा 67
बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर डालें
पोटका प्रखंड मुख्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. किसी की कोई समस्या अगर हो तो वह गेट के बाहर बने ड्राप बॉक्स में अपनी समस्या लिखकर कर डालेंगे, जिसका समाधान प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी करेंगे. इसी के साथ सभी को मास्क लगाना जरूरी और काम करने वाले तमाम कर्मचारी बगैर सेनेटाइजर यूज किए काम नहीं करेंगे. इसका सख्ती से पालन किया जाने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पारित किया है.