जमशेदपुर: इन दिनों पूरा झारखंड बिजली के संकट से जूझ रहा है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. वहीं हाल में ही किक्रेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी सिंह ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट कर सरकार से सवाल किया था लेकिन, फिर भी बिजली की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. वहीं, बुधवार की देर रात मानगो में बिगड़ती बिजली की व्यवस्था के खिलाफ पर भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में रात के 12 बजे स्टेट स्माइल रोड जीएम के आवास पर मानगो के लोग पुरस्कार स्वरूप पुष्पहार देकर मुख्य अभियंता सह जेनरल मैनेजर को सम्मानित करने पहुंचे थे. आवाज देने पर जीएम बाहर निकले और उन्होंने शर्मिंदगी महसूस करते हुए बताया कि मैं खुद परेशान हो गया हूं.
जमशेदपुर में लचर बिजली व्यवस्था से लोग नाराज, फूलों की माला लेकर पहुंचे जीएम आवास - Jharkhand latest news in Hindi
जमशेदपुर में बिजली की समस्या से जूझ लोग लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ फूलों की माला लेकर जीएम आवास पहुंचे. बिजली विभाग के जीएम ने शर्मिंदा होते हुए कहा कि वे खुद इससे परेशान हैं लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों से बात की है दो दिनों की अंदर बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें:सड़क पर उतरे अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ता, कुत्तों को अधिकारी बताकर पहना रहे माला
भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि उनलोगों ने बिजली की समस्या को लेकर जीएम से आग्रह किया है कि वे केवल दो घंटे मानगो में बैठ जाए, ताकि मानगों के लोगों का दर्द समझ में आ सके. विकास सिंह के अनुसार जीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी उच्च अधिकारियों से बातें हो गई है दो दिन के अंदर मानगों को फुल लोड बिजली दी जाएगी. वहीं, विकास सिंह ने बताया कि पहले बिजली की आपूर्ति सही थी, मानगो की जनता कभी बिजली कार्यालय में भी नहीं आई थी लेकिन, आज बिजली की ऐसी हालत हो गई है कि मानगो में लोगों को रहना दुश्वार हो गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो माला पहना कर बिजली देने का आग्रह किया जा रहा है लेकिन, दो दिन के अंदर स्थिति नहीं सुधरी तो इसको लेकर जोरदार अंदोलन होगा. जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर अंदोलन भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग पर होगी.